उत्तराखंड

uttarakhand

शिक्षक की पिटाई से टूटा छात्र का पैर, डॉक्टर ने कहा- गिरने से लगी है चोट

By

Published : Jul 27, 2019, 10:39 PM IST

चंपावत के तल्लादेश क्षेत्र के एक निजी हाईस्कूल के दो शिक्षकों पर एक छात्र के परिजनों ने गंभीर आरोप लगाए हैं. छात्र के परिजनों का कहना है कि दोनों शिक्षकों की पिटाई के कारण उनके बेटे का पैर फैक्चर हो गया है.

छात्र के परिजनों ने शिक्षकों पर लगाए गंभीर आरोप.

चंपावत: तल्लादेश क्षेत्र के एक निजी हाईस्कूल के दो शिक्षकों पर एक छात्र के परिजनों ने गंभीर आरोप लगाए हैं. छात्र के परिजनों का कहना है कि दोनों शिक्षकों की पिटाई के कारण उनके बेटे का पैर फैक्चर हो गया है. जिसका इलाज जिला अस्पताल में किया गया. अस्पताल प्रबंधन ने छात्र के परिजनों द्वारा लगाए गए आरोपों के झूठा बताया. वहीं, छात्र के परिजनों ने मामले की शिकायत पुलिस से की है.

छात्र के परिजनों ने शिक्षकों पर लगाए गंभीर आरोप.

छात्र के परिजन ने कहा कि 13 वर्षीय उनका बेटा ठाकुर सिंह 9वीं कक्षा में पढ़ता है. जिसका स्कूल की एक छात्रा के साथ झगड़ा हो गया था. जिसकी सूचना अगले दिन क्षिक्षकों को मिली. जिसके बाद स्कूल में तैनात दो शिक्षकों ने बच्चे की जमकर धुनाई कर दी. जिससे उसका पैर फैक्चर हो गया और शरीर में कई चोटें आई हैं. घटना के बाद आनन-फानन में बच्चे को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया.

पढ़ें:बदरीनाथ हाईवे पर ट्रक अनियंत्रित होकर अलकनंदा में समाया, ड्राइवर लापता

वहीं, जिला अस्पताल के सीएमएस आरके जोशी ने कहा कि बच्चे के पैर में फैक्चर है और शरीर पर कई जगह चोट के निशान भी हैं. लेकिन छात्र के पजिनों द्वारा लगाए गए आरोप झूठे हैं. उन्होंने कहा कि छात्र को गिरने की वजह से चोट लगी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details

संबंधित ख़बरें