उत्तराखंड

uttarakhand

चंपावत में मजबूत हुई BJP, दर्जनभर अल्पसंख्यक समाज के लोग हुए शामिल

By

Published : Aug 15, 2021, 8:49 PM IST

Updated : Aug 15, 2021, 9:08 PM IST

चंपावत में एक दर्जन से अधिक लोग भाजपा में शामिल हुए. विधायक कैलाश गहतोड़ी ने लोगों को सदस्या दिलाई.

http://10.10.50.75:6060/reg-lowres/15-August-2021/uk-udh-01-muslims-join-bjp-vis-uk10016_15082021182208_1508f_1629031928_672.mp4
http://10.10.50.75:6060/reg-lowres/15-August-2021/uk-udh-01-muslims-join-bjp-vis-uk10016_15082021182208_1508f_1629031928_672.mp4

चंपावतःबनबसा में अल्पसंख्यक मोर्चा बीजेपी के कार्यक्रम में चंपावत विधायक कैलाश गहतोड़ी के समक्ष दर्जनों मुस्लिम समुदाय के लोग भाजपा में शामिल हुए. बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश महामंत्री सुराज खान गुड्डू के नेतृत्व में आयोजित कार्यक्रम में जहां क्षेत्रीय विधायक कैलाश गहतोड़ी ने कार्यक्रम में शिरकत की. वहीं, कई पार्टी कार्यकर्ताओं को अल्पसंख्यक मोर्चा संगठन के पदों से भी इस मौके पर नवाजा गया, जिनका बीजेपी विधायक कैलाश गहतोड़ी ने फूल माला पहनाकर स्वागत किया.

स्वतंत्रता दिवस के मौके पर आयोजित कार्यक्रम में चंपावत विधायक कैलाश गहतोड़ी का धूमधाम के साथ जन्मदिन भी मनाया गया. बनबसा में बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा के आयोजित कार्यक्रम के बारे में मीडिया से रूबरू होते हुए चंपावत के विधायक कैलाश गहतोड़ी ने कहा कि जिस तरह लगातार अल्पसंख्यक समाज का उन्हें समर्थन 2017 विधानसभा चुनाव से मिलता रहा है. वह यह दावा करते हैं कि 2022 में वह चंपावत जिले में कांग्रेस को अल्पसंख्यक विहीन ही कर देंगे.

चंपावत में मजबूत हुई BJP

ये भी पढ़ेंःरेखा आर्य ने गर्भवतियों को बांटे प्रेशर कुकर, कहा- मैं हूं हर पहाड़न की आवाज

विधायक ने इस मौके पर कहा कि वह पूर्ण ईमानदारी के साथ आगे भी अपने कार्यों को निरंतर जारी रखने का कार्य करेंगे. विधायक गहतोड़ी के समक्ष दर्जन अल्पसंख्यक समाज के लोगों ने बीजेपी की सदस्यता ग्रहण की, साथ ही कई बीजेपी कार्यकर्ताओं को संगठन के विभिन्न पदों से भी इस अवसर पर नवाजा गया. चंपातव जिले में अल्पसंख्यक समाज की कोशिश रहेगी कि वह अधिक से अधिक बीजेपी से जुड़ते हुए भारतीय जनता पार्टी को आगामी चुनाव को लेकर मजबूत करने का काम करेंगे.

Last Updated : Aug 15, 2021, 9:08 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details