उत्तराखंड

uttarakhand

चंपावत उपचुनाव की तैयारियों में जुटा निर्वाचन आयोग, मतदान केंद्रों पर लाइव स्ट्रीम करने की योजना

By

Published : May 19, 2022, 4:30 PM IST

चंपावत उपचुनाव के लिए 31 मई को मतदान होना है. मतदान से पहले चुनाव आयोग ने अपनी तैयारियां पूरी कर ली है. मुख्य निर्वाचन अधिकारी सौजन्या के मुताबिक 40 से 50 प्रतिशत मतदान केंद्रों पर लाइव स्ट्रीम करने की भी योजना है.

Chief Electoral Officer Sowjanya
मुख्य निर्वाचन अधिकारी सौजन्या

देहरादून:उत्तराखंड की चंपावत विधानसभा सीट पर 31 मई को उपचुनाव होना है, जिसकी तैयारियों चुनाव आयोग ने लगभग पूरी कर ली है. इस दिशा में केंद्रीय ऑब्जर्वर उत्तराखंड पहुंच चुके हैं और विधानसभा उपचुनाव के लिए जरूरी तैयारियों के मध्य नजर व्यवस्थाओं को दुरुस्त कर लिया गया है.

उत्तराखंड की मुख्य निर्वाचन अधिकारी सौजन्या ने बताया कि सभी बूथों के लिए वीवीपैट वाली ईवीएम की व्यवस्था की गई है. इसके अलावा 40 से 50 प्रतिशत मतदान केंद्रों पर लाइव स्ट्रीम करने की भी योजना है. आपात स्थिति के लिए अतिरिक्त ईवीएम भी रिजर्व में रखी जा रही है. मतदान में सभी लोग हिस्सा ले, इसके लिए लोगों को जागरूक किया जा रहा है. आयोग की तरफ से जागरूकता कार्यक्रम चलाए गए हैं.
पढ़ें-धामी सरकार ने BPCL के साथ किया MOU साइन, सौर ऊर्जा के क्षेत्र में होगी प्रगति

बता दें कि चंपावत उपचुनाव के लिए 31 मई को मतदान होना है, जिसका परिणाम 3 जून को आएगा. चंपावत उपचुनाव में बीजेपी की तरफ से मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी मैदान में है. वहीं, कांग्रेस ने निर्मला गहतोड़ी को टिकट दिया है. ये चुनाव मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का राजनीतिक भविष्य तय करेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details