चमोली: गैरसैंण में चल रहे बजट सत्र के दौरान पदोन्नति में लगी रोक को लेकर ओबीसी सामान्य वर्ग के कर्मचारी लगातार आंदोलनरत हैं. ऐसे में कर्मचारी गैरसैंण विधानसभा में चल रहे बजट सत्र का लगातार विरोध कर रहे है. वहीं, गुस्साए कर्मचारी ने सत्र में शामिल होने जा रहे रुद्रयाग विधायक भरत सिंह चौधरी को रोक दिया, जिसके बाद विधायक और कर्मचारियों के बीच खूब कहासुनी हुई.
बुधवार को बजट सत्र में शामिल होने जा रहे रुद्रप्रयाग के विधायक भरत सिंह चौधरी के काफिले को कर्मचारियों ने रोका और आरोप लगाए कि उन्होंने उन्हें चुनकर विधानसभा भेजा है. बावजूद इसके वह कर्मचारियों से जुड़े विषयों को सदन के पटल पर नहीं रख रहे हैं.
यह सुनकर विधायक साहब आग बबूला हो गए और कहा कि क्या तुम लोगों ने मुझे जिताया है, जिससे कर्मचारी आग बबूला हो गए. वहीं, यह नोकझोंक खूब चली और काफी देर तक हंगामा होता रहा. विधायक चौधरी ने कहा कि 2022 में आ जाना, जिसके बाद कर्मचारियों ने कहा कि हम आपको 2022 में दिखा देंगे.