उत्तराखंड

uttarakhand

Chamoli Youth Arrested: रैपर बनने का सपना लिए युवक बन गया चोर, सलाखों के पीछे पहुंचा तो हुआ पछतावा

By

Published : Feb 27, 2023, 8:16 PM IST

Updated : Feb 27, 2023, 8:39 PM IST

रुद्रप्रयाग के एक युवक को रैपर बनने की चाह ने सलाखों के पीछे पहुंचा दिया है. आरोपी ने म्यूजिकल इंस्ट्रूमेंट खरीदने के लिए गोपेश्वर से मोबाइल और कैमरे चुराए थे. जिन्हें बेचकर आरोपी रैप लॉन्च करने की योजना बना रहा था, लेकिन पुलिस ने पानी फेर दिया. अब युवक को काफी पछतावा हो रहा है.

Chamoli Youth Arrested
चमोली रैपर गिरफ्तार

चमोलीः आखिरकार पुलिस ने गोपेश्वर में मंदिर मार्ग पर स्थित एक दुकान से चोरी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी ने दुकान से 5 मोबाइल फोन और एक कीमती लेंस लगा डीएसएलआर कैमरा चोरी किया था. जिसे गोपेश्वर पुलिस ने 72 घंटे के भीतर दबोच लिया है. आरोपी रैपर बनना चाहता था और रैप लॉन्च करने के लिए उसे चोरी की करतूत थी. जिसके चलते उसे जेल जाना पड़ा है.

बता दें कि बीती 24 फरवरी को गोपेश्वर में मंदिर मार्ग पर स्थित मोबाइल दुकान स्वामी संजय सिंह ने गोपेश्वर थाने में एक तहरीर दी थी. जिसमें उन्होंने बताया था कि बीती 19 फरवरी की रात को उनकी दुकान के शटर का ताला तोड़कर 5 मोबाइल फोन और एक कैमरा चोरी कर लिया गया है. उन्होंने चोरी किए गए सामान की कीमत साढ़े तीन लाख रुपए बताई. मामले को गंभीरता से लेते हुए चमोली एसपी प्रमेंद्र डोभाल ने थाना गोपेश्वर को चोरी का खुलासा करने के निर्देश दिए.
ये भी पढ़ेंःभैया-भैया कहकर चीखती रही मासूम, हवसी 17 साल के लड़के ने किया रेप, हालत गंभीर

वहीं, थाना गोपेश्वर से एक पुलिस टीम का गठन किया गया. जिसके बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए चोरी के सामान के साथ आरोपी सुमित खत्री को कर्णप्रयाग और गौचर के बीच स्थित काफल ढाबे के पास गिरफ्तार किया. आरोपी रुद्रप्रयाग के दशज्यूला पट्टी के इसाला का रहने वाला है.

रैपर बनना चाहता था युवक, म्यूजिक सिस्टम खरीदने के लिए बना चोरः पुलिस की पूछताछ में आरोपी युवक सुमित खत्री ने बताया कि वो रैपर एमसी स्टैन को अपना आदर्श मानकर रैपर बनना चाहता था. जिसके लिए वो म्यूजिकल इंस्ट्रूमेंट खरीद कर अपना रैप लॉन्च करना चाहता था. पैसों के अभाव के कारण वो खरीदारी नहीं कर पा रहा था. जिस कारण उसने चोरी की योजना बनाई, लेकिन अब काफी पछतावा हो रहा है.

Last Updated : Feb 27, 2023, 8:39 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details