उत्तराखंड

uttarakhand

बागेश्वरः ऐतिहासिक उत्तरायणी मेले का आज होगा आगाज, इस बार ये चीजें होंगी खास

By

Published : Jan 14, 2020, 9:47 AM IST

बागेश्वर के नुमाइसखेत मैदान में ऐतिहासिक उत्तरायणी मेले का आज से आगाज होगा. जिसका शुभारंभ पर्यटन मंत्री सतपाल करेंगे.

uttarayani fair
उत्तरायणी मेला

बागेश्वरःऐतिहासिक, धार्मिक और व्यापारिक उत्तरायणी मेला आज से शुरू होगा. मेले का उद्घाटन बतौर मुख्य अतिथि पर्यटन एवं सिंचाई मंत्री सतपाल महाराज करेंगे. मेले को लेकर पालिका प्रशासन ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं. जबकि, मेले के मद्देनजर पुलिस प्रशासन ने भी सुरक्षा के पुख्ता इंतजामात किए हैं. वहीं, उद्घाटन से पहले नगर में झांकियां निकाली जाएंगी.

बागेश्वर में आज से उत्तरायणी मेला.

बागेश्वर के नुमाइसखेत मैदान में ऐतिहासिक उत्तरायणी मेले का मकर संक्रांति के त्योहार के साथ आगाज होगा. जिसका शुभारंभ पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज करेंगे. जानकारी के मुताबिक, सतपाल महाराज दोपहर 12 बजे सतपुली के राइका बिलखेत स्थित हेलीपैड से निकलेंगे. वे दोपहर करीब 12.50 बजे राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय बागेश्वर स्थित हेलीपैड पहुंचेंगे और नुमाइसखेत मैदान में उत्तरायणी मेले का विधिवत उद्घाटन करेंगे.

ये भी पढ़ेंःशिवगण चंडीश ने बसायी ये नगरी, बाबा भोलेनाथ को आई काफी पसंद

मेले का उद्घाटन करने के बाद वे सरकारी स्टॉलों और प्रदर्शनियों का निरीक्षण करेंगे. साथ ही कार्यक्रम में जनता को संबोधित भी करेंगे. जबकि, करीब 2:30 बजे महाराज सतपुली के लिए प्रस्थान करेंगे. उधर, मेले के उद्घाटन के बाद सांस्कृतिक कार्यक्रमों का संचालन शुरू होगा. मेले को लेकर लोगों में भारी उत्साह है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details