उत्तराखंड

uttarakhand

उत्तरायणी मेले में लगे राजनीतिक दलों के पंडाल, जनता को रिझाया तो एक-दूसरे पर भी जमकर बरसे

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jan 15, 2024, 4:29 PM IST

Updated : Jan 15, 2024, 6:51 PM IST

Political Parties Pandals in Uttarayani Mela बागेश्वर का उत्तरायणी मेला अपने आप में काफी खास होता है. यह पौराणिक मेला 7 दिनों तक चलता है. इस मेले में राजनीतिक दलों के पंडाल लगाने की परंपरा भी है. जहां तमाम दलों के नेता अपने पंडाल लगाकर जनता को अपनी रीति नीति से अवगत कराते हैं. इस बार भी तमाम राजनीतिक दलों के पंडाल सजे. इसमें जनता को रिझाने की कोशिश की गई तो एक-दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप भी मढ़े गए. जानिए कैसा रहा इस बार का पंडाल...

Uttarayani Mela Bageshwar
उत्तरायणी मेले में राजनीतिक दलों का पंडाल

बीजेपी और कांग्रेस के नेताओं का बयान

बागेश्वर: उत्तरायणी मेले में राजनीतिक दलों के अलग-अलग पंडाल लगाने की परंपरा आज भी जारी है. इस बार भी राजनीतिक दलों ने अपने-अपने पंडाल लगाए हैं. इन पंडालों के माध्यम से सभी दलों के नेता अपनी-अपनी पार्टियों की रीति नीति लोगों के सामने रखते हैं. उत्तरायणी मेले के यह पंडाल राजनीतिक दलों की दिशा और दशा भी तय करते हैं. मेले में होने वाली राजनीतिक दलों की सभाओं पर जनता की नजर रहती है. जनता इन पंडालों में अपने-अपने नेता को सुनने पहुंचती है. इन सभाओं में राजनीतिक दलों के संकल्प और नीतियों पर विचार किया जाता है.

बीजेपी-कांग्रेस-यूकेडी-बसपा और उत्तराखंड एकता मंच के लगे पंडाल:उत्तरायणी मेले के दौरान सरयू बगड़ में सजने वाले राजनीतिक पंडाल में भाषण देने के लिए राजनीतिक दलों के बड़े नेता भी यहां आने के लिए हमेशा तैयार रहते हैं. इस बार राजनीतिक पंडालों में चार प्रमुख राजनीतिक दलों बीजेपी, कांग्रेस, उत्तराखंड क्रांति दल और बहुजन समाज पार्टी के प्रमुख नेता शामिल हुए. साथ ही उत्तराखंड एकता मंच ने भी एसटी रिजर्वेशन की मांग को लेकर अपना पंडाल लगाया.

बीजेपी का पंडाल

कोश्यारी बोले- राममय हुआ देश, मोदी ने लौटायी विरासत:महाराष्ट्र के पूर्व राज्यपाल और बीजेपी के वरिष्ठ नेता भगत सिंह कोश्यारी ने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि आज देश राममय हुआ है. पीएम मोदी ने देश को विरासत के रूप में अयोध्या का राम मंदिर देने का काम किया. जनता को 'सबका साथ सबका विकास' का जो नारा दिया है, वो आज पूरा होता दिख रहा है. सरयू और गोमती के संगम बाबा बागनाथ धाम भी आज राममय हुई है. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी भी बाबा बागनाथ की धरती पर आए हैं.

अजय टम्टा ने कांग्रेस को विफल बताया:बीजेपी के अल्मोड़ा संसदीय सीट के सांसद अजय टम्टा ने बताया कि पीएम मोदी के सपने को साकार करने के लिए लगातार काम किया जा रहा है. उत्तराखंड में लगातार और तेजी से विकास कार्य हो रहे हैं. कांग्रेस शासन पूरी तरह से विफल था. इसलिए जनता ने दूसरी बार बीजेपी को सत्ता की कमान सौंपी है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री धामी प्रदेश के विकास कार्यों को उच्च शिखर पर ले जाने का काम करेंगे.
ये भी पढ़ेंःउत्तरायणी मेले में लोक गायिका माया उपाध्याय से छेड़े सुरों के तार, जमकर झूमे दर्शक

गोविंद कुंजवाल बोले- बीजेपी नेता कर रहे गुमराह:वहीं, कांग्रेस नेता और पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गोविंद सिंह कुंजवाल ने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि बीजेपी शासन पूरी तरह से फेल रहा है. बीजेपी के नेता केवल जनता को गुमराह करने का काम कर रहे हैं. जिस तरीके से लगातार महंगाई बढ़ रही है, पेपर लीक के मामले लगातार सामने आ रहे हैं और महिलाओं पर अत्याचार हो रहे है, इससे साफ पता चलता है कि बीजेपी पूरी तरह से विफल हो चुकी है. उन्होंने कहा कि विकास नियोजित ढंग से नहीं हो रहा है.

कांग्रेस का पंडाल

प्रदीप टम्टा बोले- जनता सब देख रही:पूर्व राज्यसभा सांसद प्रदीप टम्टा ने कहा कि बागेश्वर ऐतिहासिक स्थान है. यहां साल 1921 में कुली बेगार आंदोलन के रजिस्टर बहाए गए थे. इंदिरा गांधी ने विशेष राज्य का दर्जा दिया था, जिसे पीएम मोदी ने सरकार बनते ही हटा दिया. देश को तोड़ने का काम बीजेपी कर रही है. आज देश का हर व्यक्ति परेशान है. महिलाओं पर हो रहे अत्याचार पर सरकार कुछ बोलना नहीं चाह रही है, लेकिन जनता सब देख रही है. उन्होंने आरोप लगाया कि मोदी और धामी सरकार दुष्कर्म पीड़ितों को न्याय देने के बजाय आरोपियों को बचाने की कोशिश कर रहे हैं. देश की महिलाएं आज सुरक्षित नहीं हैं.

काशी सिंह ऐरी ने बीजेपी-कांग्रेस को बताया झूठा:वहीं, उत्तराखंड क्रांति दल के केंद्रीय अध्यक्ष काशी सिंह ऐरी ने कहा कि बीजेपी और कांग्रेस दोनों ही झूठ बोलने का काम करते हैं. दोनों ही विकास कार्यों में कहीं भी सही नहीं पाए गए. दोनों दलों ने जनता को केवल महंगाई और भ्रष्टाचार दिया. जब विकास कार्यों की बात आती है तो उसका श्रेय लेने के लिए दोनों आगे चले आते हैं. जब कहीं कुछ गलत दिखता है तो दोनों उनसे पल्ला झाड़ लेते हैं. दोनों ही दल जनता से झूठ बोलने का काम करते हैं.

Last Updated : Jan 15, 2024, 6:51 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details