उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

बागेश्वर: इंटरनेशनल खिलाड़ी सीखा रहे बच्चों को फुटबॉल की बारीकियां, 10 दिवसीय फ्री कैंप का आयोजन

भारत की अंडर-23 फुटबाल टीम के सदस्य रोहित दानू और उनके कोच नीरज पांडेय बच्चों को फुटबाल की बारीकियां सिखा रहे हैं. इसके लिए बागेश्वर में 10 दिवसीय नि:शुक्ल समर कैंप का आयोजन किया गया है. यहां तीन से 10 साल के बच्चों को फुटबॉल की बारीकियां सिखायी जा रही है.

International player Rohit Danu
International player Rohit Danu

By

Published : Jun 5, 2022, 4:26 PM IST

बागेश्वर:इंटरनेशनल फुटबॉलर रोहित दानु और उनके कोच इन दिनों बागेश्वर में बच्चों को फुटबॉल की बारीकियां सीखा रहे है. बागेश्वर डिग्री कॉलेज के खेल मैदान तीन से 10 साल के बच्चों के लिए दस दिवसीय नि:शुल्क समर कैंप का आयोजन किया गया है.

शिविर में भारत की अंडर-23 फुटबॉल टीम के सदस्य रोहित दानू और उनके कोच नीरज पांडेय बच्चों को फुटबॉल की बारीकियां सिखा रहे हैं. शिविर में तीन से 10 साल की उम्र के बच्चे भागीदारी कर रहे हैं. प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्देश्य फुटबॉल में रुचि रखने वाले बच्चों को बेसिक रूप से मजबूत करना है, जिससे वह बेहतरीन फुटबॉल खिलाड़ी बनकर जिले का नाम रोशन कर सकें. साथ ही बागेश्वर जिला को फुटबॉल का हब बनाया जा सके.
पढ़ें-'आश्रम-3' वेब सीरीज विवाद: हरिद्वार में साधु-संतों ने खोला मोर्चा, कहा- नहीं होने देंगे साधुओं की छवि धूमिल

रोहित दानू और नीरज पांडेय ने बताया कि कोरोना काल में लॉकडाउन के कारण खेल गतिविधियां बंद हो गई थी. हालत सामान्य होते ही फिर से मैदान में रौनक लौटने लगी है. कोविड ने खिलाड़ियों को भी खासा प्रभावित किया है.

कोच नीरज पांडेय ने बताया कि जिले में तेजी से आगे बढ़ रहे फुटबॉल पर भी इसका असर पड़ा, हालांकि अब फिर से खिलाड़ी तैयारियों में जुटने लगे हैं. डिग्री कॉलेज खेल मैदान में आयोजित समर कैंप में विशेष तौर पर छोटे बच्चों को लिया गया है. दस दिन तक चलने वाले शिविर में रोहित दानू विशेषज्ञ के रूप में उपस्थित रहकर बच्चों की मदद करेंगे.

कोच नीरज पांडेय और राष्ट्रीय फुटबाल खिलाड़ी नवीन दानू बच्चों को खेल के गुर सिखाएंगे. शिविर में फिजिकल ट्रेनर के रूप में राष्ट्रीय स्तर के एथलीट कमलदीप मटियानी को भी शामिल किया गया है. शिविर में बच्चों को रनिंग, बॉल कंट्रोलिंग, शारीरिक मजबूती, शरीर और पैरों की मूवमेंट आदि का अभ्यास कराया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details