उत्तराखंड

uttarakhand

बागेश्वर में प्रदर्शनी और फैशन शो का आयोजन, सुनीता को मिला बेस्ट ड्रेसअप पुरस्कार

By

Published : Sep 12, 2021, 7:05 AM IST

Updated : Sep 12, 2021, 7:33 AM IST

बागेश्वर में शनिवार को जन शिक्षण संस्थान ने आजादी के अमृत महोत्सव का आयोजन किया. कार्यक्रम में संस्थान के प्रतिभागियों और प्रशिक्षकों के बनाए ड्रेस और उत्पादों का प्रदर्शन किया गया.

Exhibition and Fashion Show organized in Bageshwar
Exhibition and Fashion Show organized in Bageshwar

बागेश्वर:आजादी के अमृत महोत्सव के तहत जन शिक्षण संस्थान ने प्रदर्शनी और फैशन शो का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में संस्थान के प्रतिभागियों और प्रशिक्षकों के बनाए ड्रेस और उत्पादों का प्रदर्शन किया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष बसंती देव ने संस्थान के कार्यों की सराहना की. प्रतिभागियों ने फैशन शो में भागीदारी कर अपने कौशल का प्रदर्शन कर निर्णयकों का दिल जीता.

बागेश्वर में प्रदर्शनी और फैशन शो का आयोजन.

प्रतियोगिता में सोनू नगरकोटी को बेस्ट परफॉर्मर्स, मनीषा को बेस्ट हेयर स्पेशलिस्ट और सुनीता खाती को बेस्ट ड्रेसअप का पुरस्कार दिया गया.

जिला पंचायत अध्यक्ष बसंती देव ने कहा कि संस्थान जिले की महिलाओं और युवाओं को प्रशिक्षण देकर स्वरोजगार और आत्मनिर्भर बनाने के लिए लगातार कार्य कर रहा है. ग्रामीण क्षेत्र में रहने वालों को इसका लाभ मिल रहा है. मुख्य विकास अधिकारी के एन तिवारी ने प्रतिभागियों के बनाए उत्पादों की भरपूर सराहना की. उन्होंने सभी प्रतिभागियों की हौसला अफजाई करते हुए अपने हुनर के दम पर आय अर्जित करने को कहा.

पढ़ें:रविवार को दिल्ली जाएंगे सीएम पुष्कर सिंह धामी, केंद्रीय मंत्रियों से करेंगे मुलाकात

संस्थान के उपाध्यक्ष दीपक पाठक ने प्रतिभागियों से प्रशिक्षण के दौरान सीखे हुनर का सदुपयोग कर स्वरोजगार करने को कहा कार्यक्रम में संस्थान से प्रशिक्षण का लाभ लेकर स्वरोजगार करने वाली तारा देवी, जया भाकुनी और पूजा को उत्तम उद्यमी का पुरस्कार देकर सम्मानित किया. कार्यक्रम अधिकारी नरेंद्र खेतवाल और चंदू नेगी बेस्ट एंप्लॉय ऑफ द ईयर के पुरस्कार के विजेता बने. संस्थान के निर्देशक जितेंद्र तिवारी ने मुख्य अतिथियों और प्रतिभागियों का आभार जताया. इस मौके पर गगन पंथ, आनंद शाह, मानसी धामी सहित 125 प्रतिभागी मौजूद रहे.

Last Updated : Sep 12, 2021, 7:33 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details