बागेश्वर/हल्द्वानी/टिहरीःउत्तराखंड में मॉनसून की बौछार जारी है. बारिश के चलते चारधाम यात्रा भी प्रभावित हो रही है. जगह-जगह सड़कें बंद होने से यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. ऐसे में सीएम धामी ने सड़कें बंद होने पर तीर्थ यात्रियों को हर संभव मदद मुहैया कराने के निर्देश दिए हैं. इसके तहत बदरी केदार मंदिर समिति ने बड़ा फैसला लिया है. अगर चारधाम यात्रा रूट पर सड़क बाधित होने पर यात्री फंस जाते हैं तो उन्हें बीकेटीसी के विश्राम गृहों में फ्री में ठहरने की सुविधा दी जाएगी. ताकि, यात्रियों को परेशानी न हो.
बागेश्वर में 16 सड़कें बंद, एक व्यक्ति ने गंवाई जानःबागेश्वर जिले में लगातार हो रही भारी बारिश से 16 सड़कों पर यातायात बाधित है. सड़कों के बंद होने से करीब 25 हजार की आबादी प्रभावित है. अभी तक 10 मकान क्षतिग्रस्त होने की सूचना है. जबकि, 6 मकान आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हैं. जिसमें अभी तक एक व्यक्ति की जान जा चुकी है. जबकि, 281 पशु भी मारे जा चुके हैं. यह जानकारी जिला आपदा अधिकारी शिखा सुयाल ने दी है.
कपकोट में 170 एमएम बारिश दर्ज की गई है. जो इस सीजन की सबसे ज्यादा बारिश है. वहीं, बागेश्वर में 6 एमएम और गरुड़ में 25 एमएम बारिश रिकॉर्ड की गई है. कपकोट में भारी बारिश से जगह-जगह गदेरे उफान में आए और दर्जनों घरों में मलबा घुस गया. सरयू नदी का भी जलस्तर काफी बढ़ा हुआ है. जिसके चलते बागेश्वर सरयू घाट पूरी तरह से डूब गया है.
शेरनाला उफान पर आने से हल्द्वानी सितारगंज मार्ग बंदःहल्द्वानी और आस पास के क्षेत्रों में देर रात से बारिश हो रही है. बारिश की वजह से नदी नाले भी उफान पर हैं. हल्द्वानी से सितारगंज मार्ग को जोड़ने वाली सड़क शेर नाले में बंद है. यहां नाले में काफी मात्रा में पानी बह रहा है. सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस ने नाले के दोनों ओर बैरिकेड लगाकर लोगों की आवाजाही बंद कर दिया है. ताकि, कोई हादसा न हो. इसके अलावा सूर्या नाले पर भी आवाजाही पर रोक लगाई गई है.