उत्तराखंड

uttarakhand

सोमेश्वर के ताकुला विकासखंड से चौथी बार ग्राम प्रधान बनीं सुनीता देवी, जीत का बनाया रिकार्ड

By

Published : Oct 21, 2019, 7:20 PM IST

ताकुला विकासखंड के ग्राम पंचायत जाल धौलाड़ में ग्राम प्रधान सुनीता देवी ने लगातार चौथी बार चुनाव जीता है. उन्होंने त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में जीत दर्ज कर मिसाल कायम की है.

चौथी बार ग्राम प्रधान बनीं सुनीता देवी

सोमेश्वर:नगर में ताकुला विकासखंड के ग्राम पंचायत जाल धौलाड़ की ग्राम प्रधान सुनीता देवी ने लगातार चौथी बार चुनाव जीतने का रिकॉर्ड बनाया है. वो उत्तराखंड राज्य गठन के बाद लगातार ग्राम प्रधान ऐसे गांव से चुनी गई हैं, जो आबादी में ब्राह्मण बहुल है. उन्होंने बताया कि अपनी कार्यशैली और जागरुकता के चलते ये मुकाम हासिल किया है.

गौर हो कि ताकुला विकासखंड के ग्राम पंचायत जाल धौलाड़ में ग्राम प्रधान सुनीता देवी ने लगातार चौथी बार चुनाव जीत कर एक मिसाल कायम की है. सुनीता देवी उत्तराखंड राज्य गठन के बाद वर्ष 2004 से लगातार गांव की प्रधान पद पर जीतती आ रही हैं. वहीं सुनीता देवी ने बताया कि अनुसूचित जाति की महिला होने के बावजूद पिछली बार सामान्य सीट होने पर भी गांव से निर्विरोध ग्राम प्रधान बनी थी, जबकि जाल धौलाड़ ग्राम पंचायत ब्राह्मण बहुल गांव है.

ये भी पढ़ें: चमोली: भालू के हमले से महिला की मौत, गुस्से में ग्रामीण

सुनीता देवी ने अपनी जीत पर कहा कि, वह ग्राम पंचायत के प्रत्येक नागरिक के सुख-दुख में साथ रहने के अलावा विकास कार्यों को धरातल पर मूर्त रूप देने का प्रयास करती रही हैं और गांव का सहयोग मिलने पर ही वो चौथी बार ग्राम प्रधान बनी हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details