उत्तराखंड

uttarakhand

नवविवाहिता ने मायके में की आत्महत्या, जिस घर से 10 दिन पहले डोली में हुई थी विदा, वहीं से उठी अर्थी

By

Published : May 20, 2023, 3:50 PM IST

उत्तराखंड के अल्मोड़ा में बेटी की शादी की खुशियां दस दिन भी नहीं ठीक पाई. जिस घर से 10 दिन पहले ही परिजनों ने बेटी को डोली में बैठकर विदा किया था, उसी घर से आज बेटी की अर्थी उठी. बताया जा रहा है कि शादी के दस दिन बाद ही नवविवाहिता की मायके में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. उसका शव फंदे से लटका हुआ मिला.

Etv Bharat
Etv Bharat

सोमेश्वर: अल्मोड़ा जिले के सोमेश्वर में नवविवाहिता की मौत का मामला सामने आया है. 23 साल की मनीषा की दस दिन पहले ही शादी हुई थी. शादी के दस दिन बाद ही मनीषा की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. उसका शव कमरे में फंदे से लटका हुआ मिला है. प्रथम दृष्यता मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है. हालांकि पुलिस अभी मामले की जांच में जुटी हुई है. मनीषा अभी अपने मायके आई हुई थी.

बताया जा रहा है कि मनीषा के पति नंदन सिंह निवासी मुरादाबाद भी पहली बार अपने ससुराल आया था. पुलिस में फिलहाल कोई रिपोर्ट दर्ज नहीं है. पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमॉर्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है. इस घटना के बाद से मनीषा के ससुराल और मायके में मातम पसरा हुआ है.
पढ़ें-रुद्रप्रयाग में केदारनाथ हाईवे पर भीषण हादसा, दो गाड़ियों की आमने-सामने टक्कर में सात लोग घायल

जानकारी के मुताबिक लोद घाटी के नाग गांव की रहने वाली मनीषा की बीती 10 मई को ही यूपी के मुरादाबाद निवासी नंदन सिंह के साथ शादी हुई थी. दोनों एक दिन पहले मुरादाबाद से नाग गांव में आए थे. शादी के बाद पहली बार मायके पहुंची बेटी की खुशी में परिजन भी खुश थे. लेकिन शुक्रवार रात किसी समय मनीषा ने अपने ही घर में आत्महत्या कर ली. परिजनों ने उसे फंदे पर लटका हुआ देखा.

आनन-फानन में परिजन उसे उप जिला चिकित्सालय सोमेश्वर ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. थानाध्यक्ष विजय नेगी ने बताया है कि तहसीलदार खुशबू पांडे की मौजूदगी में शव का पंचनामा भरकर पोस्टमॉर्टम के लिए अल्मोड़ा जिला चिकित्सालय भेज दिया गया है. मामले में किसी भी पक्ष की ओर से कोई रिपोर्ट नहीं दी गई है. पुलिस मामले की जानकारी लेने में जुटी है. प्रथम दृष्यता मामला आत्महत्या का लग रहा है. हालांकि उसने ये कदम क्यों उठाया इस बारे में अभी कुछ नहीं कहा जा सकता है. क्योंकि उसके पास के कोई सुसाइड नोट भी नहीं मिला है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details