उत्तराखंड

uttarakhand

लक्सर पुलिस ने दो शराब तस्करों को किया गिरफ्तार

By

Published : May 22, 2021, 7:48 PM IST

Updated : May 22, 2021, 8:10 PM IST

पथरी पुलिस ने नशे के खिलाफ अभियान चलाया हुआ है. जिसके तहत पुलिस ने छापेमारी कर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

laksar
laksar

लक्सर: पथरी पुलिस ने नशे के खिलाफ अभियान चलाया हुआ है. इस के तहत पुलिस ने दिनारपुर, डेरा कराल, दांडी एथल सुभाष गढ़ के जंगलों में छापेमारी कर अवैध शराब की दर्जनों भट्टियों को नष्ट किया है. साथ ही मौके से दो आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है.

बता दें मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने दिनारपुर, डेरा कराल, एंथल सुभाष गढ़ के जंगलों के कई स्थानों पर अवैध कच्ची शराब बना रहे दो अभियुक्तों को 20 लीटर कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया है. साथ ही पांच हजार लीटर लहन को भी नष्ट किया है. वहीं, मौके से कई शराब माफिया भागने में कामयाब रहे है. पुलिस फरार आरोपियों की खोज में जुटी हुई है.

पढ़ें:शहीद मेजर विभूति ढौंडियाल की पत्नी नीतिका पहनेंगी सेना की वर्दी, बनेंगी लेफ्टिनेंट

वहीं, पथरी थाना प्रभारी अमरचंद शर्मा ने बताया कि उच्चाधिकारियों के निर्देश के बाद नशे के खिलाफ अभियान चलाया गया है. जिसके तहत कई जगहों पर छापेमारी की गई है. साथ ही दो आरोपियों को भी गिरफ्तार किया गया है.

Last Updated : May 22, 2021, 8:10 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details