उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

उन्नाव की सभी सीटों पर बीजेपी कब्जा, विजयी विधायकों ने जनता के लिए दिया यह संदेश

By

Published : Mar 11, 2022, 4:37 PM IST

Updated : Feb 3, 2023, 8:19 PM IST

उन्नाव: यूपी विधानसभा चुनाव 2022 के नतीजों में उन्नाव की सभी 6 विधानसभा सीटों में बीजेपी ने जीत हासिल की है. बीजेपी की प्रचंड जीत के बाद प्रत्याशियों व व समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी. इसके चलते समर्थकों ने जमकर आतिशबाजी की और खुशियां मनाई. इस दौरान उन्नाव की भगवंत नगर विधानसभा से जीते बीजेपी प्रत्याशी आशुतोष शुक्ला ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि विकास ही उनका प्रथम दायित्व है. सदर विधानसभा से तीसरी बार बीजेपी से चुनाव जीते पंकज गुप्ता ने कहा कि जनता की सेवा करना ही उनका प्रमुख धर्म है. पुरवा विधानसभा से दोबारा निर्वाचित विधायक अनिल सिंह ने कहा कि वो जनता की शत-प्रतिशत समस्याओं का निदान करने की कोशिश करेंगे. वहीं मोहान विधानसभा से दूसरी बार निर्वाचित विधायक बृजेश रावत ने कहा कि जो भी काम छूट गए हैं, उन्हें यथाशीघ्र पूरा करेंगे.
Last Updated :Feb 3, 2023, 8:19 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details