उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

कोटा बैराज से चंबल नदी में छोड़ा गया पानी, बाढ़ की आशंका से डरे लोग

By

Published : Jul 27, 2022, 9:17 PM IST

Updated : Jul 28, 2022, 12:02 PM IST

आगरा: जिले के बाह, पिनाहट क्षेत्र से सटी चंबल नदी में कोटा बैराज से 11 गेट खोलकर करीब 1 लाख 25 हजार क्यूसेक पानी छोड़ा गया है. इससे बुधवार को पिनाहट घाट पर चंबल नदी का जलस्तर 119 मीटर से 121 मीटर तक पहुंच गया, जिसके चलते तटवर्ती इलाकों के गांव में बाढ़ की स्थिति को देखते हुए ग्रामीणों में डर का माहौल है. वहीं, एसडीएम बाह रतन वर्मा का कहना है कि कोटा बैराज से छोड़े गए पानी के बारे में उन्हें सूचना मिली है. तटवर्ती इलाकों में बाढ़ चौकियां स्थापित की गई है, जिन पर लेखपालों को तैनात कर चंबल के जल स्तर पर निगरानी की जा रही है. प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट पर है.
Last Updated : Jul 28, 2022, 12:02 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details