उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

दो युवकों को चोर समझ कर ग्रामीणों ने दी तालिबानी सजा

By

Published : Sep 4, 2022, 5:35 PM IST

गोंडा: जिले में दो युवकों को चोर समझ कर ग्रामीणों ने तालिबानी सजा दी. एक को खंभे से बांधकर पिटाई की तो दूसरे युवक को ग्रामीणों ने डंडों और हाथो से पीटा. एक युवक अजीत मौर्य अपने साथी भोलू गुप्ता के साथ बकठोरवा गांव के समीप पहुंचे. वहां पर मौजूद प्रधान सहित स्थानीय लोगों ने उन लोगों को चोर समझकर पिटाई शुरू कर दी. भीड़ ने एक युवक को पेड़ से बांधकर पिटाई की, तो दूसरे को लाठी, डंडों और हाथों से पिटाई कर गाली -गलौज दी. वहीं, सीओ सदर विनय कुमार सिंह ने बताया कि इटियाथोक थाना क्षेत्र के अंतर्गत बकथोरवा गांव के पास दो युवक को चोर समझ कर ग्रामीण ने पिटाई कर दी. इस वायरल वीडियो के आधार पर पुलिस ने पीड़ित को शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस वैधानिक कारारनाई में जुट गई है. नोट: ईटीवी भारत इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है

ABOUT THE AUTHOR

...view details