उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

युवती को बहला-फुसला कर बदांयू लाकर सैलून कर्मचारी ने मारी गोली

By

Published : Jun 2, 2022, 2:35 PM IST

बदायूं के इस्लाम नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत एक 18 वर्षीय युवती के सिर में गोली मार दी गई. बताया जा रहा है कि युवती गुरुग्राम (हरियाणा) में हाउसकीपिंग का काम करती है. वहीं, पास के एक सैलून में बदायूं इमरान काम करता था. इमरान की दोस्ती उस युवती से हो गई. पुलिस के मुताबिक, इमरान उस युवती को बहला-फुसलाकर को बदांयू ले आया. यहां आकर युवती को पता चला कि इमरान पहले से ही शादीशुदा है. इसे लेकर दोनों के बीच झगड़ा हो गया. इसके बाद युवक ने युवती की हत्या करने के उद्देश्य से उसे गोली मार दी और मौके से फरार हो गया. मामले की सूचना राहगीरों ने पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल युवती को अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां से उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details