उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

बरेली में RSS जिला प्रचारक ने पुलिसकर्मियों पर लगाया मारपीट का आरोप

By

Published : Jul 15, 2022, 11:53 AM IST

बरेली में RSS जिला प्रचारक आरेन्द्र ने गुरुवार को पुलिसकर्मियों पर मारपीट करने का आरोप लगाया. मारपीट से आक्रोशित कार्यकर्ताओं ने हंगामा करते हुए दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की. मामले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने जांच के बाद आगे की कार्रवाई करने की बात कही है. बात दें, कि पीड़ित आरेन्द्र जिले के सुभाष नगर थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं. आरेंद्र की मां बरेली अस्पताल में भर्ती हैं, जिनको देखने के लिए वह गुरुवार को अस्पताल गए थे. तभी वहां से वापस लौटते समय उनके साथ यह वारदात हुई. आरेंद्र ने बताया कि सुभाष नगर थाने क्षेत्र की करगैना चौकी पर तैनात दो दारोगा ने उनसे गाली-गलौज करते हुए मारपीट की. इसके चलते गुस्साऐं RSS कार्यकर्ता और हिंदू संगठनों ने करगैना चौकी पर हंगामा कर दिया. रोड पर चक्काजाम कर पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी भी की. वहीं, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सत्यार्थ अनिरुद्ध पंकज ने मामले में जांच का आश्वासन दिया, तब जाकर कार्यकर्ताओं ने जाम खोला.

ABOUT THE AUTHOR

...view details