उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

शहादत में मिली जमीन को अफसरों ने छीना, शहीद के स्मारक स्थल पर भी गहराया संकट

By

Published : Aug 15, 2022, 11:32 AM IST

कौशांबी: 75वें स्वतंत्रता दिवस (75th Independence Day) को सभी देशवासी मना रहे हैं, लेकिन जनपद में अफसर सन् 1971 की जंग में शहीद हुए बच्चू लाल (Kaushambi martyr bacchu lal) की शहादत का मजाक उड़ाने पर तुले हैं. अधिकारियों ने पहले ही शहीद को शहादत में मिली 10 बीघा जमीन को छीन (officers snatched martyred land in Kaushambi) लिया और अब स्मारक, गेट बनवाना तो दूर है. जिले का कोई भी अधिकारी उनके स्मारक स्थल पर नहीं जाना चाहता. इतना ही नहीं अधिकारी शहीद बच्चू लाल के स्मारक स्थल की जमीन को श्मशान बता रहे हैं. इस मामले में कोई भी अधिकारी और नेता कुछ भी बोलने से कतरा रहे हैं. बता दें, कि 1971 में भारत पाकिस्तान की जंग में शहीद लांस नायक बच्चूलाल (Martyr Lance Naik Bachchulal) की शहादत की श्रद्धांजलि के रूप में देश की तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने 10 बीघा जमीन जिला प्रबंधन समिति से प्रस्ताव कराकर दी थी, लेकिन शहादत का मजाक बनाते हुए तहसील और जिला प्रशासन ने शहीद के बेटों से छीन ली है. शहीद बच्चूलाल के दोनों बेटे फौज में है. उनके छोटे बेटे ने जिला प्रशासन से जमीन को लौटने की गुहार लगाई है, लेकिन उसकी कोई सुनवाई नहीं हो रही है. चायल तहसील के जलालपुर शाना निवासी बच्चूलाल फौज में लांसनायक के पद पर तैनात थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details