उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

जाने क्या हैं कोरोना की नई चाल, अस्थमा रोगियों पर क्यूं भारी पड़ रहा है ये मौसम

By

Published : Apr 29, 2022, 7:49 PM IST

लखनऊ : कोरोना वायरस फिर तेजी पकड़ने लगा है. यूपी में 15 दिन में हर रोज केस 14 से बढ़कर 200 पार कर रहे हैं. वायरस की यह रफ्तार लोगों को आगाह कर रही है कि लोग सतर्कता बरतें खासकर, अन्य बिमारियों से घिरे मरीज. इसके अलावा मौसम की मार एलर्जी और अस्थमा रोगियों पर भारी पड़ रही है. राज्य कोविड नियंत्रण समिति के सलाहकार सदस्य डॉ. वेद प्रकाश ने बताया साल 2021 में सोर्स-कोव-2 वायरस का नया वैरिएंट ओमिक्रोन म्यूटेशन पाया गया. इसके अभी भी सबसे ज्यादा केस मिल रहे हैं. 2022 में बढ़ते वायरस के बीच ओमिक्रोन के सब टाइप की पुष्टि हो रही है. ऐसे में सार्स-कोव-2 वायरस का वैरिएंट ओमिक्रोन म्युटेशन के मामले में अब तक के सभी वैरिएंट पर भारी है. इसमें 50 से ज्यादा म्युटेशन पाए गए हैं. अकेले 32 म्युटेशन इसके स्पाइक प्रोटीन में हुए हैं. स्पाइक प्रोटीन ही वायरस को मनुष्य की कोशिकाओं में प्रवेश करने में सक्षम बनाता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details