उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

घरेलू गैस से रिफलिंग के दौरान ओमनी वैन में लगी आग

By

Published : Jan 10, 2022, 5:29 PM IST

आजमगढ़ के सिधारी थाना क्षेत्र के नरौली स्थित एक पेट्रोल पंप के पास घरेलू गैस से रिफलिंग के दौरान एकाएक कार में आग लग गई. जब तक कोई कुछ समझ पाता आग ने विकराल रूप ले लिया और ओमनी कार आग के गोले में तब्दील हो गई. आग के बढ़ती लपटों को देख चारों ओर हड़कंप मच गया. आग लगने की जानकारी के बाद मौके पर पहुंची पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है. बताया जा रहा है कि नरौली स्थित एक पेट्रोल पम्प के पास से सोमवार को विश्वकर्मा भवन वाली गली में एक ओमीनी कार का ड्राइवर अपनी कार में घरेलू गैस से रिफलिंग कर रहा था. इसी दौरान अचानक कार में आग लग गई. जब तक वो कुछ समझ पाता आग ने विकराल रूप ले लिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details