उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

एडीएम प्रशासन ने सपा की महिला जिला अध्यक्ष को जूते मारने की दी धमकी

By

Published : May 11, 2021, 10:45 PM IST

देवरिया कलेक्ट्रेट परिसर में जिला पंचायत सदस्य प्रत्याशियों के काउंटिंग में धांधली का आरोप लगाना सपा के महिला प्रकोष्ट के जिलाध्यक्ष शोभा यादव को भारी पड़ गया. एडीएम प्रशासन कुंवर पंकज ने महिला नेता को सार्वजनिक रूप से चार जूता मारने की घमकी दे डाली. अफसर के इस व्यवहार से सपा नेताओं में नाराजगी है. वहीं जिम्मेदार अफसर के इस बदसलूकी पर पर्दा डालने में जुटे हैं. मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, तो सपा नेता आक्रोशित हो गए. उन्होंने सोशल मीडिया के माध्यम से ही एडीएम प्रशासन पर कार्रवाई की मांग की है. साथ ही जिला प्रशासन की भूमिका पर सवाल भी खड़े किए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details