उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

बसंती नहीं पुलिस के लिए वीरू चढ़ा पानी की टंकी पर, बोला- न्याय नहीं तो जिंदगी नहीं

By

Published : Jan 29, 2023, 8:08 PM IST

Updated : Feb 3, 2023, 8:39 PM IST

भदोही:फिल्म 'शोले' में आपने 'वीरू' को पानी की टंकी पर चढ़कर 'बसंती' से शादी करने के लिए हंगामा करने का सीन तो जरूर देखा होगा. हुबहू ऐसा ही नजारा रविवार को भदोही में भी देखने को मिला. लेकिन यहां ये वीरू पानी की टंकी पर अपनी बसंती के लिए नहीं बल्कि पुलिस के लिए चढ़ा है. वीडियो में दिख रहे युवक का नाम लवकुश मौर्या, जो कि पुलिस की कार्यशैली से नाराज है. उसका कहना है कि दो महीने से एक रास्ते को लेकर पड़ोसियों से विवाद चल रहा है. इस मामले को लेकर गांव के ग्राम प्रधान से भी मिल चुका है. पर उसे न्याय नहीं मिला. जिसके बाद उसने पुलिस से मामले की शिकायत की. लेकिन पुलिस प्रशासन न्याय दिलाने के बजाए उसे सिर्फ और सिर्फ आश्वासन पर आश्वासन देकर भटका रही है. जिससे थक हारकर मजबूरी में गांव में बनी पानी की टंकी पर चढ़ गया और न्याय की मांग करने लगा. साथ ही आत्महत्या की बात कहने लगा. वहीं, मौके परर पहुंची पुलिस ने जैसे-तैसे युवक को नीचे उतारा. एसडीएम ज्ञानपुर अश्वनी पाण्डेय ने कहा कि पुनः सभी पक्षों को बुलाकर मामले की जांच की जाएगी. हालांकि ईटीवी भारत इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.

Last Updated : Feb 3, 2023, 8:39 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details