उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

VIRAL VIDEO : सरेराह महिला ने रिक्शा चालक की चप्पल से की पिटाई, जानिए क्यों?

By

Published : Jan 28, 2023, 3:58 PM IST

Updated : Feb 3, 2023, 8:39 PM IST

लखनऊ :राजधानी में हजरतगंज के परिवर्तन चौराहे पर एक महिला ने रिक्शा चलाने वाले बुजुर्ग की चप्पलों से पिटाई कर दी. अब उसका वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है. वीडियो में दिख रहा है कि एक महिला ने देखते-देखते रिक्शा चालक की पांच बार अपने सैंडल से पिटाई कर दी. यही नहीं बवाल को देख पुलिसकर्मी आया तो लेकिन बीच बचाव करते हुए दिख रहा है. बताया जा रहा है कि यह वीडियो शुक्रवार देर शाम का है. परिवर्तन चौराहे पर महिला की गाड़ी में रिक्शा छू गया था. इस पर नाराज महिला ने बुजुर्ग रिक्शा चालक की पिटाई करनी शुरू कर दी. हालांकि ईटीवी भारत वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है. हजरतगंज इंस्पेक्टर अखिलेश कुमार मिश्रा ने बताया कि 'महिला द्वारा रिक्शा चालक की पिटाई का वीडियो संज्ञान में आया है. वीडियो के आधार पर महिला और गाड़ी की पहचान की जा रही है. पहचान होने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.'

Last Updated : Feb 3, 2023, 8:39 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details