उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

पूर्व विधायक स्वर्गीय कृष्णानंद राय को दिग्गजों ने दी श्रद्धांजलि, केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह सहित कई नेता शामिल

By

Published : Nov 29, 2022, 7:47 PM IST

Updated : Feb 3, 2023, 8:34 PM IST

गाजीपुर के मोहम्मदाबाद के पूर्व विधायक रहे स्वर्गीय कृष्णा नंद राय की मंगलवार को 17वीं श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया. इस श्रद्धांजलि सभा केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह (Union Minister Giriraj Singh in ghazipur), पूर्व मंत्री उपेंद्र तिवारी, चंदौली के सय्यद राजा विधायक शुशील सिंह, माफिया डान बृजेश सिंह, जम्मू काश्मीर के उप राज्यपाल मनोज सिंहा के पुत्र अभिनव सिंह सहित काफी संख्या में लोगों ने जाति व दलगत से ऊपर उठकर श्रद्धांजलि (Tribute to late krishnanand rai in ghazipur) दी. 29 नवंबर 2005 को पूर्व विधायक कृष्णा नंद राय सहित सात लोगों की दिनदहाड़े निर्मम हत्या कर दी गई. जिसके बाद पूरा पूर्वांचल थर्रा उठा था. इस हत्याकांड का आरोप माफिया डान मुख्तार अंसारी और अफजाल अंसारी पर हत्या आरोप लगा था. जिसकी सुनवाई सीबीआई कोर्ट में 14 साल तक चली. उसमें मुख्तार अंसारी और अफजाल अंसारी सीबीआई कोर्ट से बरी हो चुके हैं.
Last Updated :Feb 3, 2023, 8:34 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details