उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

आजमगढ़ में ट्रैफिक इंस्पेक्टर ने बीजेपी नेताओं को कहे अपशब्द, Video Viral

By

Published : May 10, 2023, 8:06 PM IST

Etv bharat

आजमगढ़: जिले के सिधारी थाना क्षेत्र के बेलइसा ओवरब्रिज (रेलवे स्टेशन मोड़) पर तैनात एक ट्रैफिक इंस्पेक्टर का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इसमें वह कार चालक को अपशब्द कहने के साथ ही बीजेपी नेताओं के खिलाफ भी अपशब्दों का इस्तेमाल कर रहे हैं. इसका वीडियो किसी शख्स ने चुपचाप बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया है. इस मामले को एसपी सिटी शैलेंद्र लाल ने गंभीरता से लिया है. उनका कहना है कि वीडियो को संज्ञान में लिया गया है. इसमें ट्रैफिक विभाग के सब इंस्पेक्टर चालान काटने के दौरान अपशब्दों का इस्तेमाल कर रहे हैं. इस मामले की जांच सीओ सिटी कर रहे हैं. सीओ की जांच के आधार पर ट्रैफिक विभाग के दारोगा पर कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details