उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

शिवपाल सिंह यादव बोले, सरकार तानाशाही के रास्ते पर है, विपक्ष को झूठे मुकदमों फंसा रही

By

Published : Mar 25, 2023, 10:53 PM IST

शिवपाल सिंह यादव

इटावा:एक निजी होटल के उद्घाटन समारोह में शनिवार को पहुंचे समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल सिंह यादव ने सरकार पर बड़ा हमला बोला है. उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि सरकार विपक्ष को झूठे मुकदमों में फंसा रही है. समाजवादी पार्टी जल्द ही सरकार की तानाशाही के खिलाफ सड़कों पर उतरेगी. कांग्रेस नेता राहुल गांधी की सदस्यता रद्द होने के सवाल पर कहा कि सरकार तानाशाही के रास्ते पर है. किसी की भी तानाशाही ज्यादा समय नहीं चलती है. बीजेपी सांसद द्वारा उन्हें जेल भेजने वाले बयान पर उन्होंने कहा कि लगता है उनको इटावा छोड़कर कहीं और से चुनाव लड़ना है. उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने 6 साल में कहीं पर भी विकास का कार्य नहीं किया है. सरकार विकास का सिर्फ झूठा दिखावा कर रही है. उन्होंने कहा कि प्रदेश में बेरोजगारी, भ्रष्टाचार और महंगाई चरम पर है. लोकसभा चुनाव को लेकर कहा कि समाजवादी पार्टी बीजेपी को प्रदेश से उखाड़ फेंकेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details