उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

SP कार्यालय में दांपत्य विवाद सुलझाने के दौरान हाथापाई, Video Viral

By

Published : Nov 25, 2022, 10:25 PM IST

Updated : Feb 3, 2023, 8:33 PM IST

प्रतापगढ़ पुलिस अधीक्षक कार्यालय में शुक्रवार की सुबह पति-पत्नी के विवाद का सुलह समझौता के आधार पर निस्तारण कराने की प्रक्रिया चल रही थी. कार्यालय परिसर के भीतर महिला प्रकोष्ठ सिपाहियों से एक महिला अभद्र व्यवहार करते हुए हाथापाई करने लगी. इस पर हंगामा खड़ा हो गया. नगर कोतवाली के रामपुर गांव में रहने वाली महिला का कुंडा कोतवाली क्षेत्र के मनगढ़ गांव के युवक के साथ शादी हुई थी. दोनों में करीब 3 वर्षों से विवाद चल रहा है. ऐसे मामले की शिकायत महिला प्रकोष्ठ में युवक की ओर से की गई थी. महिला प्रकोष्ठ की पुलिसकर्मियों ने नगर कोतवाली थाना क्षेत्र के रामपुर गौरी गांव में रहने वाली महिला को शुक्रवार को मामले का निस्तारण करने के लिए बुलाया था. आरोप है कि कार्यालय परिसर के बाहर हंगामा करते हुए युवती पति से मारपीट पर आमादा हो गई. मामला शांत कराने पहुंची महिला सिपाही युवती की तीखी झड़प के बाद हाथापाई हो गई, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. हालांकि ईटीवी भारत इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है. गौरतलब है कि अपर पुलिस अधीक्षक विद्या सागर मिश्र अपने कार्यालय से बाहर निकले और सभी पक्ष को कड़ी फटकार लगाते हुए पुलिस को मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई का निर्देश दिया.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:33 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details