उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

हरदोई: घूस लेकर ऑपरेशन करने पर जिला अस्पताल में हंगामा, प्राचार्य ने सर्जन का किया बचाव

By

Published : Jun 30, 2022, 1:40 PM IST

Updated : Feb 3, 2023, 8:24 PM IST

योगी सरकार ने मेडिकल कॉलेज की सौगात हरदोई को दी है. साथ ही जिला अस्पताल को उससे सम्बद्ध भी कर दिया गया है, ताकि गरीब मरीजों को निशुल्क इलाज और दवाइयां मुहैया हो सकें. लेकिन, जिला अस्पताल के डॉक्टर सरकार के मंसूबों और दावों की अवहेलना कर रहे हैं. जिले के सरकारी अस्पताल में एक सर्जन ने प्राथमिकता के आधार पर ऑपरेशन के बाद परिजनों से घूस के तौर पर करीब 6 हजार रुपये वसूले. परिजनों ने इस बात को लेकर अस्पताल में जमकर हंगामा किया. साथ ही पैसे वापस करने की भी बात कही. इस दौरान मेडिकल कॉलेज की प्राचार्य वाणी गुप्ता मौके पर पहुंचीं. उन्होंने डॉक्टर के बजाए परिजनों पर ही दबाव बनाया. हालांकि, उन्होंने कहा कि डॉक्टर को सभी के साथ एक जैसा व्यवहार करना चाहिए. उन्होंने बताया कि डॉक्टर को सचेत किया गया है. आगे ऐसी शिकायतें आने पर कार्रवाई की जाएगी.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:24 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details