उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

सांसद ने बुलडोजर पर चढ़कर शिवभक्तों पर बरसाए फूल, कहा- भगवान सबकी मनोकामना पूरी करें

By

Published : Aug 21, 2023, 5:20 PM IST

सांसद ने शिवभक्तों पर बरसाए फूल.

रामपुर :भाजपा सांसद घनश्याम सिंह लोधी ने सोमवार को अंबेडकर पार्क पहुंचकर बुलडोजर पर खड़े होकर शिवभक्तों पर फूलों की बारिश की. लगभग एक घंटे तक वह रास्ते से गुजर रहे कांवड़ियो पर फूलों की बारिश कर उनका स्वागत करते रहे. सांसद ने कांवड़ यात्रा में किसी तरह की परेशानी न होने देने का आश्वासन दिया. इसके बाद मीडिया से बातचीत में कहा कि सावन का महीना चल रहा है. हर सोमवार को शिवभक्त कांवड़ लेकर रास्ते से गुजरते हैं. आज फूलों की बारिश कर उनका स्वागत किया गया. भगवान से प्रार्थना है कि जो भी भक्त कांवड़ लेकर आ रहे हैं, उन सबकी मनोकामना पूरी हो. वहीं दूसरी सांसद के स्वागत से शिवभक्त भी काफी खुश नजर आए. 

ABOUT THE AUTHOR

...view details