उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ओमप्रकाश राजभर का सपा पर तंज, चाचा भतीजे विधानसभा चुनाव में एक थे फिर भी सीटों को नहीं निकाल सके

By

Published : Dec 2, 2022, 10:12 PM IST

Updated : Feb 3, 2023, 8:34 PM IST

सुहेलदेव समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर (Omprakash Rajbhar statement) फर्रुखाबाद पहुंचे. यहां उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि चाचा भतीजे विधानसभा चुनाव में भी एक थे. इसके बाद भी अपने आसपास की सीटों को निकाल नहीं सके. जब भाजपा के साथ था तो सपा के किसी भी प्रत्याशी को जीत नहीं मिली थी. ओम प्रकाश राजभर ने उपचुनाव के बहाने सपा पर निशाना साधा. उन्होंने मैनपुरी लोकसभा उपचुनाव (Mainpuri Lok Sabha by election) को लेकर भी बड़ा दावा किया है. उन्होंने संकेतों में रिजल्ट की भी बात कही. उपचुनाव सत्ता पक्ष का होता है. शिवपाल यादव को लेकर ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि चाचा कब अलग रहे हैं. विधानसभा के चुनाव में साथ रहे हैं. देश में एक संविधान 1 शिक्षा लागू हो. सभी को फ्री इलाज, फ्री शिक्षा मिले. जानवरों की जनगणना हो सकती है तो जातिवाद की जनगणना भी होनी चाहिए. उद्योगपतियों के कर्जा माफ हो जाते हैं. गरीबों के क्यों नहीं. गरीबों के घरेलू बिजली बिल माफ किए जाएं. इरफान सोलंकी के बयान पर कहा कि जब आजम खान और बरेली विधायक जेल में बंद थे. तब चुनाव नहीं थे. अखिलेश यादव मिलने तक (Omprakash Rajbhar on Samajwadi Party) नहीं गए. हमारे साथ गठ बंधन होने से पूर्वांचल मे उन्होंने भाजपा को जीतने नहीं दिया. जब भाजपा के साथ था तो सपा के किसी भी प्रत्याशी को जीत नहीं मिली थी.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:34 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details