उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

Mathura News : फ्लाईओवर पर चलती मोटरसाइकिल बनी आग का गोला, वीडियो वायरल

By

Published : Mar 14, 2023, 9:22 AM IST

Etv Bharat

मथुरा : कोतवाली नगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत सोमवार दोपहर मछली फाटक फ्लाईओवर के ऊपर एक चलती हुई मोटरसाइकिल में अचानक से आग लग गई. आग ने कुछ ही पलों में विकराल रूप ले लिया और धुएं के साथ आग की ऊंची लपटें फ्लाईओवर से उठने लगीं .घटना को देखते ही राहगीरों में हड़कंप मच गया और आनन-फानन पुलिस के साथ ही दमकल विभाग को जानकारी दी. इसके बाद मौके पर पहुंची दमकल विभाग की टीम ने आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक मोटरसाइकिल जलकर राख हो चुकी थी. जलती मोटरसाइकिल का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

बताया जा रहा है कि जनपद मथुरा के हाईवे थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले आनंदवन के रहने वाले आनंद टेंक चौराहे से मछली फाटक फ्लाईओवर के ऊपर से होकर गुजर रहे थे. इसी दौरान अचानक से बाइक ने आग पकड़ ली. बाइक में आग लगता देख बाइक सवार आनन-फानन मोटरसाइकिल को फ्लाईओवर के किनारे छोड़ कर भाग निकले. कुछ ही पलों में बाइक धू-धू कर जलने लगी. जिसे देखकर राहगीरों की भीड़ एकत्रित हो गई. ऊंची आग की लपटों को देख कर पुल पर कुछ देर के लिए यातायात ठप रहा. 

यह भी पढ़ें : Lucknow में फिटनेस टेस्ट में फेल हो रहे वाहन, मालिकों ने काटा हंगामा

ABOUT THE AUTHOR

...view details