उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

Bahraich News : जमानत आर्डर पर मुहर लगाने के लिए लेखपाल ने ली रिश्वत, वीडियो वायरल

By

Published : Mar 7, 2023, 11:40 AM IST

जमानत आर्डर पर मुहर लगाने के लिए लेखपाल ने ली रिश्वत, वीडियो वायरल.

बहराइच : मिहींपुरवा तहसील अंतर्गत घूस लेते हुए एक लेखपाल का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. मंडी समिति परिसर में संचालित तहसील कार्यालय में जमानत आर्डर पर मुहर लगाने के नाम पर पीड़ित से लेखपाल ने घूस ली है. पीड़ित के साथ वहा मौजूद लोगों ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. जिसका वीडियो वहां मौजूद लोगों ने बना लिया. इसके बाद सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया है. मिहींपुरवा तहसील क्षेत्र के ग्राम पंचायत दलजीतपुरवा के मजरा पंडितपुरवा निवासी बच्चेलाल को पुलिस की ओर से जमानत के लिए नोटिस भेजा गया था. गिरफ्तारी से बचने के लिए बच्चे लाल जमानत आर्डर पर मुहर लगवाने लेखपाल के पास गया. आरोप है कि तहसील परिसर में मौजूद लेखपाल बंशराज राणा ने मुहर लगाने के लिए रुपये मांगे. पीड़ित ने रुपये निकालकर एक सहयोगी के माध्यम से लेखपाल को दिए. जिन्हें लेखपाल ने जेब में रख लिया. इसी दौरान वहां मौजूद लोगों में से किसी ने वीडियो बना लिया. इसके बाद उक्त वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. घूस लिए जाने के वायरल वीडियो और लेखपाल पर कार्रवाई के संबंध में पूछे जाने पर उपजिलाधिकारी ज्ञान प्रकाश त्रिपाठी ने बताया कि वायरल वीडियो था. मामले की जांच करा कर संबंधित के विरुद्ध विभागीय कार्रवाई की जाएगी. 
 

ABOUT THE AUTHOR

...view details