उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

Watch Video: खाकी का रौब दिखाते हुए दारोगा ने सड़क पर फेंके फल, दुकानदारों को दी धमकी

By

Published : Jul 26, 2023, 9:44 PM IST

दारोगा ने दी फर्जी मुकदमें में जेल भेजने की धमकी

कौशाम्बी: जिले में एक थानाध्यक्ष की दबंगई का वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि थानाध्यक्ष फुटपाथ पर लगी दुकानों से फलों को सड़क पर फेंक रहे हैं. इतना ही नहीं दोबारा फुटपाथ पर दुकान लगाने पर फर्जी मुकदमों में जेल भेजने की धमकी भी देते हुए नजर आ रहे हैं. वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मचा हुआ है. पुलिस अधीक्षक बृजेश श्रीवास्तव ने वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए पूरे मामले की जांच सीओ सिराथू अवधेश विश्वकर्मा को सौंपी है. पुलिस अधीक्षक का कहना है कि सीओ सिराथू से इस पूरे मामले की जांच कराई जा रही है. जांच में जो भी दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. ईटीवी भारत इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details