उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

मोतीपुर रेंज से सटे गांव में तेंदुए के शावक ने ग्रामीणों को दौड़ाया

By

Published : May 26, 2023, 11:06 PM IST

तेंदुए के शावक ने ग्रामीणों को दौड़ाया


बहराइच:जनपद केमोतीपुर रेंज के घुसरी गांव में शुक्रवार को एक तेंदुए का शावक पहुंच गया. शावक को देखने के लिए ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई. देखते ही देखते सैकड़ों ग्रामीण मौके पर पहुंच गए. इस दौरान तेंदुए के शावक ने ग्रामीणों पर हमला करने का प्रयास किया. ग्रामीणों ने तुरंत मामले की जानकारी वन विभाग की टीम को दी. सूचना पर मोतीपुर रेंज के वन क्षेत्राधिकारी महेंद्र मौर्या टीम के साथ मौके पर पहुंच गए. उन्होंने बताया कि तेंदुए को जंगल की ओर खदेड़ दिया गया है. डीएफओ आकाशदीप वधावन ने बताया कि तेंदुए के शावक की उम्र 4 से 6 माह की है. हालांकि अब गांव वालों को शावक से खतरा नहीं है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details