उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

लखीमपुर खीरी के सरकारी स्कूल में बच्चों संग गीत गुनागुनाकर शिक्षकों ने ऐसे की सफाई, देखिए Video

By

Published : Sep 24, 2022, 9:26 AM IST

Updated : Feb 3, 2023, 8:28 PM IST

लखीमपुर खीरी में एक शिक्षक का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. इसमें यह शिक्षक गीत गाकर प्राइमरी स्कूल में बच्चों के साथ साफ-सफाई कर रहे हैं. गीत के जरिए बच्चों को स्वच्छता का पाठ पाढ़ रहे हैं. शिक्षक के सुर के साथ बच्चे भी सुर मिला रहे हैं. साथ ही विद्यालय के सभी शिक्षक हाथों में झाड़ू लेकर बच्चों के साथ सफाई में जुटे हुए हैं. दरअसल, जिले के ईसानगर ब्लाक के संविलियन विद्यालय रायपुर में सेवा सप्ताह के तहत स्कूली बच्चों में साफ सफाई और काम करने की आदत डालनी के उद्देश्य से सफाई अभियान चलाया गया. स्कूल के प्रधानाध्यापक कमल कुमार मिश्र ने बच्चों को सफाई के लिए प्रेरित करने के लिए एक गीत की रचना कर डाली. उनका यह गीत सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है. प्रधानाध्यापक कमल किशोर मिश्रा ने कहा कि बच्चों का मन मस्तिष्क कोमल होता है और उनको खेल-खेल में कोई काम सिखाना ज्यादा आसान होता है इसलिए इस गीत की रचना की गई.
Last Updated :Feb 3, 2023, 8:28 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details