उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

कानपुर देहात में ऑयल फैक्ट्री में लगी भीषण आग...देखें VIDEO

By

Published : Mar 31, 2023, 4:19 PM IST

Updated : Mar 31, 2023, 5:00 PM IST

ऑयल

कानपुर देहात: जनपद में रनियां औद्योगिक क्षेत्र के उमरन गांव में एक ऑयल फैक्टरी में अचानक से भीषण आग लग गई. आग ने देखते ही देखते इतना बिकराल रूप धारण कर लिया कि पूरी फैक्ट्री आग के गोले में तब्दील हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस व दमकल की गाड़ियों ने आग पर काबू पाने के लिए पानी की बौछार की. स्थानीय लोगों ने बताया कि लक्ष्मी वनस्पति फैक्ट्री बीते चार साल से बंद पड़ी हुई थी, कोई भी उत्पादन कार्य नहीं हो रहा था. फैक्ट्री में काम कर रहे वेद प्रकाश त्रिपाठी ने बताया कि फिर से फैक्ट्री चलाने के लिए मेंटेनेंस शुरू किया गया था. इसी दौरान फैक्ट्री में आग लग गई. फिलहाल आग बुझाने का काम दमकल कर्मियों द्वारा किया जा रहा है. पुलिस अधीक्षक बीबजीटीएस मूर्ति ने बताया कि  रनियां औद्योगिक क्षेत्र स्थित फैक्ट्री में आग लगी है. फिलहाल आग बुझाने की कोशिश जारी है. आग बुझने के बाद आग लगने के कारण का पता चल पाएगा.

Last Updated :Mar 31, 2023, 5:00 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details