उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

WATCH VIDEO : गुमशुदा किशोरी की खोजबीन के लिए दारोगा ने ली रिश्वत

By

Published : Jul 1, 2023, 5:03 PM IST

दारोगा का घूस लेते हुए वीडियो वायरल

हरदोईःअतरौली थाने में तैनात दारोगा दिलीप पांडेय का रिश्वत लेते हुए एक वीडियो वायरल हो रहा है. बताया जा रहा है कि अतरौली थाना क्षेत्र में एक किशोरी गायब हो गई थी, जिसको लेकर परिजनों ने पुलिस को तहरीर देकर गुमशुदगी दर्ज कराई थी. इस दौरान जांचकर्ता दारोगा ने परिजनों से पैसे की मांग की, तभी गुमशुदा किशोरी के परिवार का युवक दारोगा को पैसे देने गया था. इसी दौरान साथ आए दूसरे युवक ने दारोगा की रिश्वतखोरी का वीडियो बना लिया, जिसे पीड़ित ने सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. वहीं, इस मामले में एएसपी पूर्वी नृपेंद्र कुमार ने बताया कि अतरौली थाने में पैसे लेने का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें थाने पर तैनात सब इंस्पेक्टर दिलीप पांडेय एक व्यक्ति से पैसे लेते दिख रहे हैं. इस संदर्भ में सीओ संडीला को जांच दी गई है. जांच में जो भी तथ्य आएंगे, उसी के आधार पर कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details