उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

Watch Video: लड़की ने बीच सड़क पर बाइक पर खड़ी होकर बनाई Reel, 8 हजार का जुर्माना

By

Published : Jul 16, 2023, 8:12 PM IST

फिरोजाबादः

फिरोजाबादःदेशकेयुवाओं को रील्स बनाने का शौक इस कदर हावी है कि उन्हें नियम और कानून की कोई परवाह नहीं है. ऐसा ही एक वीडियो उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद जनपद से एक बाइक सवार युवक और युवती द्वारा रील्स बनाने का सामने आया है. यह वीडियो शिकोहाबाद के स्टेशन रोड के आसपास का बताया जा रहा है. वायरल वीडियो में बाइक चला रहे युवक के पीछे बैठी युवती खड़ी होकर स्टंटबाजी करते हुए दिखाई दे रही है. इस दौरान एक गाना भी बज रहा है. वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए बाइक नंबर के आधार पर युवक की पहचान की. शहर के यातायात प्रभारी अजाद पाल ने बताया कि वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए गाड़ी नंबर के आधार पर बाइक का 8 हजार रुपये का चालान किया गया है. हालांकि ईटीवी भारत इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है. 

ABOUT THE AUTHOR

...view details