उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

हाय री विडम्बना! कैसे मनाएं दीवाली, जब घर के बर्तन हैं खाली

By

Published : Nov 4, 2021, 3:03 PM IST

झांसी: एक तरफ प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ अयोध्या में दीपोत्सव पर लाखों करोड़ों खर्च करके दिवाली मना रहे हैं तो दूसरी तरफ ऐसे लोग भी हैं जिनके घर में खाने के लाले हैं. जिनके घरों में आटा चावल ही नहीं है वह क्या दिवाली मनाएंगे. ईटीवी भारत की टीम ने स्लम बस्ती में जाकर इन गरीब परिवारों का दर्द जाना.झांसी के बिजौली इंडस्ट्रियल एरिया में रहने वाले 40 गरीब परिवारों का हाल कुछ ऐसा ही है. झुग्गी झोपड़ी बनाकर रहने वाले इन परिवारों के लोग सुबह होते ही छोटे-छोटे बच्चों के साथ शहर के कूड़े के ढेरों को ढूंढते हुए पहुंच जाते हैं और कचरा बीनते हैं. ताकि इसे बाजार में बेचकर पेट की भूख को शांत करने के लिए कुछ खरीदा जा सके. यहां रहने वाले लोगों का कहना है कि क्या करें जिंदा रहना है तो कुछ करना ही पड़ेगा. बच्चों को पढ़ाएंगे लिखाएंगे तब तो जिंदा भी ना रहेंगे.जिंदा रहने के लिए भोजन की व्यवस्था तो रोज करनी पड़ेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details