उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

इलाहाबाद यूनिवर्सिटी के छात्रों ने सैंड आर्ट बनाकर किया बापू को याद

By

Published : Oct 2, 2021, 9:51 PM IST

प्रयागराज: महात्मा गांधी का जन्मदिवस देश-दुनिया में अलग-अलग अंदाज में मनाया जा रहा है. प्रयागराज के छात्र अजय गुप्ता ने सैंड आर्ट के जरिए महात्मा गांधी को याद करने के साथ साथ संगम तट पर रेत के सहारे महात्मा गांधी की कलाकृति बना कर लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचा. ये छात्र कला के माध्यम से महात्मा गांधी की छवि उकेर कर गांधी जयंती पर सार्थक संदेश देने की कोशिश कर रहे हैं. इलाहाबाद यूनिवर्सिटी के छात्रों ने गांधी जयंती पर सैंड आर्ट बना कर बापू को याद किया. अजय गुप्ता ने कहा कि स्वच्छता के लिए हर जगह संदेश दिया जाता है, लेकिन उसे लोग देख कर भी अनदेखा कर देते हैं. चाहे वो पार्क हो या गंगा हो हर जगह लोग गंदगी करते हैं, जिससे गंगा की मछलियां और अन्य जीव-जंतु पर भी उसका असर पड़ता है इसलिए आज हम लोगों ने मिल कर 2 अक्टूबर पर सैंड आर्ट के जरिए लोगों को स्वच्छता के लिए संदेश दिया और स्वच्छता की राह पर चलने की अपील भी की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details