उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

अवैध शस्त्र फैक्ट्री का भंडाफोड़...वीडियो में देखिए कैसे बनाते थे बंदूक

By

Published : Nov 13, 2021, 10:59 PM IST

शाहजहांपुर पुलिस ने शनिवार को अवैध शस्त्र बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने जंगल के अंदर चल रही अवैध शस्त्र फैक्ट्री में कई बने और अधबने तमंचे बरामद किए हैं. तमंचा बनाने वाले दो लोगों के साथ भारी मात्रा में उपकरण भी बरामद हुए है. फिलहाल, सभी को जेल भेज दिया गया. दरअसल, खुटार पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी, कि जंगल में अवैध शस्त्र फैक्ट्री चल रही है, जिसके बाद पुलिस ने जंगल के अंदर लाइव छापेमारी की. छापेमारी के दौरान पुलिस को जंगल के अंदर शस्त्र फैक्ट्री मिली. जहां से पुलिस ने 7 बने और अधबने तमंचे बरामद किए और तमंचा बनाने के उपकरण भी बरामद हुए. पुलिस ने मौके से रामअवतार उर्फ कालिया और शिव प्रसाद त्रिवेदी नाम के दो लोगों को गिरफ्तार किया है. पूछताछ में पता चला कि पकड़े गए लोग ऑर्डर मिलने के बाद तमंचा तैयार करते थे और उन्हें दो से 5000 की कीमत पर बेचते थे. फिलहाल, पुलिस ने पकड़े गए दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details