उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

इस अस्पताल में इंजेक्शन के नाम पर हो रही थी वसूली, वीडियो वायरल

By

Published : Mar 21, 2021, 8:49 PM IST

बदायूं में स्वास्थ्य सेवाओं का बुरा हाल है. जिले के सहसवान के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें रैबीज का इंजेक्शन लगवाने आए एक किसान से धन उगाही की जा रही है. वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि एक किसान अपने बच्चे को एंटी रैबीज इंजेक्शन लगवाने के लिए आता है. इस दौरान अस्पताल का स्टाफ उसको एंटी रैबीज इंजेक्शन न होने का हवाला देकर लौटा देता है. इस दौरान एक दलाल के माध्यम से इंजेक्शन मिलने की बात की जाती है. इसके बाद पीड़ित किसान अस्पताल के स्टाफ को घूस देता है. इस पूरे मामले को किसान के साथ मौजूद एक व्यक्ति ने अपने मोबाइल में कैद कर लिया और वायरल कर दिया. वीडियो वायरल होने के बाद स्वास्थ्य महकमे की जमकर छीछालेदर हो रही है लेकिन, अफसर कार्रवाई के नाम पर बचते नजर आ रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details