उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

बाइक सवार बदमाशों ने छीना मोबाइल, सीसीटीवी में कैद हुई वारदात

By

Published : Dec 6, 2020, 6:42 PM IST

फतेहपुर में बाइक सवार बदमाश सरेआम दिन में चौराहे पर खड़े एक राहगीर का मोबाइल फोन छीन कर फरार हो गए. जिले के सदर कोतवाली क्षेत्र के देवीगंज इलाके में हुई इस वारदात के बाद पीड़ित राहगीर मामले की एफआईआर दर्ज करवाने जब कोतवाली पहुंचा तो पुलिस ने भी पीड़ित की एक नहीं सुनी. पुलिस पर आरोप है कि उसने पीड़ित को वहां से चलता कर दिया. इस मामले की सीसीटीवी फुटेज सामने आने के बाद अब पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. एफआईआर दर्ज करने के बाद पुलिस के अधिकारियों का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अपराधियों की पहचान की जा रही है और उन्हें जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details