उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

बरखेड़ा विधानसभा: जनता बोली, विकास तो छोड़ो विधायक के दर्शन तक नहीं हुए

By

Published : Oct 8, 2021, 11:59 AM IST

पीलीभीत: उत्तर प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर अब तमाम पार्टियों ने अपनी राजनैतिक पृष्ठभूमि तलाशना शुरू कर दी है. ऐसे में ईटीवी भारत की टीम हर विधानसभा में जाकर जनता के मूड को टटोलने का प्रयास कर रही है. ईटीवी भारत की टीम ने पीलीभीत जिले की बरखेड़ा विधानसभा के लोगों से बातचीत की, तो बरखेड़ा विधानसभा के लोगों का मूड बदलाव की ओर जाता दिखा. जनता का साफ तौर पर कहना था कि विधायक द्वारा इलेक्शन लड़ने से पहले जो वादे किए गए थे. वह पूरे नहीं हुए और तो और जनता ने यह तक कह दिया कि स्थानीय विधायक योगी मोदी के नाम पर वोट पाकर विधायक बने हैं. उनका अपना कोई राजनीतिक इतिहास नहीं है. इसके साथ ही स्थानीय जनता ने पूरी विधानसभा में कोई तहसील न होना प्रमुख समस्या बताया. वही जनता का कहना है कि भ्रष्टाचार महंगाई व विकास जैसे तमाम मुद्दों पर बीजेपी सरकार फेल होती नजर आई है. वहीं कुछ लोगों ने बीजेपी सरकार का समर्थन भी किया, लेकिन अधिकांश लोग सरकार से खासे नाराज नजर आए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details