उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

संवासी ने बजाई ऐसी बांसुरी डीएम साहब हो गए मंत्रमुग्ध

By

Published : Sep 26, 2021, 11:09 AM IST

बहराइच के डीएम डॉ. दिनेश चन्द्र समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित वृद्धाश्रम अमीनपुर नगरौर का आकस्मिक निरीक्षण करने पहुंचे. निरीक्षण के दौरान मौके पर मौजूद प्रबन्धक ने बताया कि वृद्धाश्रम में 51 पुरुष और 40 महिला कुल 91 वृद्धजन पंजीकृत हैं. इस दौरान डीएम की नजर वृद्धाश्रम में एक 70 साल के संवासी बुजुर्ग सूर्यलाल मिश्र पर पड़ी. संवासी सदस्यों ने डीएम को बताया कि सूर्यलाल मिश्र जी बांसुरी बहुत अच्छी बजाते हैं. डीएम ने संवासी सूर्यलाल मिश्र से बांसुरी बजाने की गुजारिश की. संवासी ने बांसुरी निकाली और बजानी शुरू कर दी. संवासी की बांसुरी सुनकर कलेक्टर साहब सहित सारे अधिकारी मंत्रमुग्ध हो गए. डीएम ने संबंधित अफसरों को निर्देश दिया कि वृद्धाश्रम में किसी भी प्रकार की सुविधाओं की कमी नहीं होनी चाहिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details