उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

यहां जान जोखिम में डालकर पोलिंग बूथ पहुंचते हैं मतदाता, वीडियो में देखें इस पोलिंग बूथ का हाल

By

Published : Feb 17, 2022, 6:52 AM IST

Updated : Feb 3, 2023, 8:16 PM IST

बलरामपुर: यूपी विधानसभा चुनाव 2022 के चलते जिले की तुलसीपुर विधानसभा क्षेत्र में देवीपाटन स्थित पूर्व माध्यमिक विद्यालय में 364, 365, 366 और 367 पोलिंग बूथ बनाए गए हैं. इस पोलिंग बूथ पर पहुंचना खतरों से खाली नहीं है. पूर्व माध्यमिक विद्यालय ठीक तालाब के मुहाने पर बना है. विद्यालय पहुंचने के लिए दोनों तरफ का रास्ता तालाब की कटान की भेंट चढ़ गया है. इससे मतदान स्थल पर पहुंचना जान जोखिम में डालने के बराबर है. वहीं प्रशासन का दावा है कि मतदान तिथि से पहले रास्ते को दुरुस्त कर लिया जाएगा. पूर्व माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाचार्य राकेश दुबे ने भी बताया कि रास्ता सही कराए जाने को लेकर विभाग को पत्र भेजा गया है. बरसात के समय में यह रास्ता और भी खराब हो जाता है. इसे सही कराने को लेकर कई बार उच्चाधिकारियों को अवगत कराया गया है. स्थानीय निवासियों ने बताया कि इससे पहले चुनाव में कई मतदाता चोटिल भी हो चुके हैं.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:16 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details