उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

होली के रंग में रंगी कान्हा की नगरी, देखें वीडियो

By

Published : Mar 7, 2022, 10:39 PM IST

Updated : Feb 3, 2023, 8:18 PM IST

कान्हा की नगरी मथुरा होली के रंग में रंगी हुई नजर आ रही है, जहां एक और ब्रजवासी होली के रंग में रंगे हुए नजर आ रहे हैं, तो वहीं देश-विदेश से आने वाले श्रद्धालु भी कान्हा के साथ होली खेलकर कान्हा के रंग में रंगे हुए हुए नजर आ रहे हैं. जनपद के विभिन्न मंदिरों में होली की धूम मची हुई है .देश-विदेश से आने वाले श्रद्धालु कान्हा की नगरी मथुरा में होली खेल आनंद की प्राप्ति कर रहे हैं. वहीं विश्व प्रसिद्ध पुष्टिमार्गीय संप्रदाय के ठाकुर द्वारकाधीश मंदिर में भी हर रोज होली को लेकर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं, जिसका श्रद्धालु भक्त जम कर आनंद ले रहे हैं. यूं तो पूरे भारत में ही होली के पर्व को बड़ी ही धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है ,लेकिन कान्हा की नगरी मथुरा में बसंत पंचमी के साथ ही होली की शुरुआत हो जाती है. जनपद के अलग-अलग मंदिरों में होली के अलग-अलग रंग देखने को मिलते हैं. मंदिरों में कहीं लड्डू की होली होती है तो कहीं फूलों और रंगों की तो कहीं लट्ठमार होली. 5 फरवरी को बसंत पंचमी के दिन बांके बिहारी मंदिर में ठाकुर जी को गुलाल लगाने की परंपरा है जिसके बाद से ही होली की शुरुआत हो जाती है. 10 मार्च को बरसाना में लड्डू मार होली होती है. 11 मार्च को बरसाना में लट्ठमार होली खेली जाती है. 12 मार्च को नंद गांव में लट्ठमार होली होती है. 14 मार्च को श्रीकृष्ण जन्मभूमि और द्वारकाधीश मंदिर में रंगों की होली होती है. 14 मार्च को ही बिहारी जी मंदिर में होली खेली जाती है.16 मार्च को छड़ी मार होली गोकुल में होती है. 18 मार्च को होलिका दहन होता है. 19 मार्च को रंगों की होली होती है. 20 मार्च को हुरंगा बलदेव में होली होती है.
Last Updated :Feb 3, 2023, 8:18 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details