उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

BHU में विज्ञान संस्थान के छात्रों ने प्रदर्शन किया, एडमिट कार्ड न जारी होने पर आक्रोश

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 6, 2023, 7:48 AM IST

मंगलवार को BHU में विज्ञान संस्थान के छात्रों ने प्रदर्शन (Vigyan Sansthan Students Protest in BHU) किया. संस्थान ने 200 छात्रों का एडमिट कार्ड रोका है. छात्रों ने एडमिट कार्ड देने की मांग की.

Etv Bharat
Vigyan Sansthan Students Protest in BHU BHU में विज्ञान संस्थान के छात्र BHU में छात्रों का प्रदर्शन काशी हिन्दू विश्वविद्यालय Kashi Hindu University Banaras Hindu University

वाराणसी: काशी हिंदू विश्वविद्यालय (Kashi Hindu University) स्थित विज्ञान संस्थान के छात्रों ने मंगलवार को जमकर प्रदर्शन कियाय. इस दौरान छात्रों ने विभाग पर मनमानी करने का आरोप लगाया. प्रदर्शन कर रहे छात्रों का आरोप है कि विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा छात्रों को एडमिट कार्ड नहीं जारी किया जा रहा है. विभाग के ऐसे लगभग 200 विद्यार्थियों का एडमिट कार्ड रोका गया है. एडमिट कार्ड अटेंडेंस पूरी न होने का हवाला देकर रोका गया है. इस पर छात्रों ने कहा विश्वविद्यालय परिसर में तमाम बीमारियों के चलते छात्र नहीं आ सके थे. छात्रों ने एडमिट कार्ड दिए जाने की मांग की है.

काशी हिन्दू विश्वविद्यालय (Banaras Hindu University) के विज्ञान संस्थान के छात्र प्रदर्शन कर रहे थे. इन छात्रों का आरोप है कि उन्हें एडमिट कार्ड नहीं दिया जा रहा है. आरोप है कि छात्रों का अटेंडेंस 70% होने के बाद एडमिट कार्ड जारी किया जाता है. यह विश्वविद्यालय का नियम है. छात्रों का कहना है कि विभाग से ऐसे करीब 200 छात्रों का एडमिट कार्ड रोका गया है. प्रदर्शनकारी छात्रों ने विश्वविद्यालय प्रशासन पर आरोप लगाया कि उनकी मनमानी के चलते छात्रों के एडमिट कार्ड जारी नहीं किए जा रहे हैं. एडमिट कार्ड मांगने पर लगातार विश्वविद्यालय प्रशासन के द्वारा टाल मटोल किया जा रहा है.

विश्वविद्यालय परिसर में फैली थीं बीमारियां: BHU में छात्रों का प्रदर्शन (Students Protest in BHU) उग्र हो सकता है. छात्रों ने बताया कि बीते दिनों विश्वविद्यालय में कई तरह की बीमारियां फैली हुई थीं. विश्वविद्यालय में खासकर डेंगू और आई फ्लू के साथ मलेरिया काफी छात्र-छात्राओं को अपनी चपेट में ले रखा था. ऐसे में कई छात्र-छात्राओं ने क्लास अटेंड नहीं की थी. अब परीक्षा सामने है तो विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा हमारा एडमिट कार्ड जारी नहीं किया जा रहा है. उनका कहना है कि छात्रों की अटेंडेंस क्लास में कम है, जबकि छात्र-छात्राओं ने परेशानी के चलते क्लास छोड़ी थी. वे क्लास में आने में असमर्थ थे. ऐसे में छात्र अपना एडमिट कार्ड जारी किए जाने की मांग कर रहे हैं.

बड़ा आंदोलन किए जाने की दी चेतावनी: प्रदर्शनकारी छात्रों ने कहा कि एडमिट कार्ड जारी किए जाने के लिए को लेकर मौखिक रूप से तो शिकायत की ही गई है. इसके साथ ही लिखित रूप से भी विश्वविद्यालय प्रशासन को शिकायत दी गई है. इसके बावजूद भी प्रशासन की तरफ से कोई भी कार्रवाई नहीं की गई है. ऐसे में अगर एडमिट कार्ड नहीं मिलता है तो हम परीक्षा देने से वंचित रह जाएंगे. छात्रों का कहना है कि विश्वविद्यालय प्रशासन अविलंब एडमिट कार्ड जारी करे. अगर एडमिट कार्ड जारी नहीं किया जाता है तो छात्र बड़ा आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details