उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

पुलिस के साथ मुठभेड़ में दो घायल, बिहार के रहने वाले हैं दोनों अपराधी

By

Published : Oct 29, 2021, 8:49 PM IST

Updated : Oct 30, 2021, 8:47 AM IST

वाराणसी जिले के रामनगर थाना इलाके में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गयी. इस दौरान दो बदमाश गोली लगने से घायल हो गये. घायल दोनों बदमाश बिहार के रहने वाले बताये जा रहे हैं.

रामनगर में पुलिस मुठभेड़
रामनगर में पुलिस मुठभेड़

वाराणसी : जिले के रामनगर थाना क्षेत्र स्थित राल्‍हूपुर बंदरगाह इलाके के पास देर शाम पुलि‍स और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गयी. सि‍गरा क्षेत्र में हुई चेन स्‍नैचिंग की घटना के बाद पुलि‍स ने बदमाशों का पीछा कि‍या. ‍इसके बाद रामनगर पुलि‍स की मदद से बदमाशों को बंदरगाह के पास घेर लि‍या गया. इस दौरान दोनों तरफ से हुई फायरिंग में दो बदमाशों को पैर में गोली लगी है. घायल बदमाशों को रामनगर हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. दोनों बदमाश बि‍हार के नि‍वासी बताए जा रहे हैं. ये वाराणसी में आकर छि‍नैती की घटनाओं को अंजाम दे रहे थे.


त्योहारों को देखते हुए जिले में चेन स्नैचर की टीम एक्टिव हो गयी है. सिगरा क्षेत्र में दो चेन स्नैचर का पीछा करते हुए सिगरा थाना प्रभारी अनूप शुक्ला की टीम रामनगर पहुंची थी. सूचना पर रामनगर थाना प्रभारी अश्वनी पांडेय और एसओजी के संयुक्त ऑपरेशन में घेराबंदी कर बदमाशों को घेर लि‍या गया. सूचना मि‍लते ही वाराणसी क्राइम ब्रांच की एक टीम भी एसआई ब्रजेश मिश्र के साथ मौके पर पहुंच गयी. जवाबी कार्रवाई में दो बदमाश घायल हो गये. घायल बदमाशों के नाम मंजूर आलम पुत्र स्वर्गीय अजीम, पता- खलासपुर पोस्ट खलासपुर जनपद भभुआ बिहार उम्र 28 वर्ष और महताब आलम पुत्र कमरू जहां खलासपुर पोस्ट खलासपुर जनपद भभुआ बिहार उम्र 30 वर्ष है.

जानकारी देते डीसीपी.

पुलि‍स के अनुसार दोनों घायल अपराधियों को इलाज के लिए हॉस्पिटल भेजा गया है. पुलि‍स की मानें तो दोनों बदमाशों ने शहर के कई इलाकों में पूर्व में चेन स्नैचिंग की थी. दोनों बदमाश बिहार सहित उत्तर प्रदेश के समीपवर्ती जिले जैसे चंदौली, मिर्ज़ापुर में भी कई घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं. पुलि‍स के अनुसार बिहार से 110 किलोमीटर दूर आकर ये दोनों लूट की घटनाओं को अंजाम देते थे. पुलि‍स को दोनों अपराधियों के पास से एक मोटर साईकिल, 2 अवैध असलहा, कारतूस और लूटी गयी सोने की चेन बरामद हुई है.

इसे भी पढ़ें -वाराणसी में आरएसएस की 'शाखा' के दौरान फेंके गए देसी बम

Last Updated : Oct 30, 2021, 8:47 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details